Reading 25 :- मालती जोशी की लोकप्रिय कहानियाँ



Feel good stories.

जैसे dark chocolate bar हौले हौले जीभ और तालू  में पिघलता है , वैसे ही ये कहानिया आपके उदासी मन , गुस्से , तीखेपन को पिघला सी  देते हैं |

और एक के बाद आप दूसरी कहानी का स्वाद चखने के लिए आगे बढ़ने लगते हो |

हमारी आम जिंदगी से जुडी कहानियां |

कुछ ऐसे बचपन , जो बिन पिता के बड़े हुए हैं ; तो कुछ लोक प्रेम के किस्से जो माप तौल के होते हैं , कुछ रिश्ते जो हम बस ढोते हैं , रिश्ते जो कभी समझ ही नहीं आते  और कुछ चुनाव ऐसे-  जहाँ कोई स्वार्थ नहीं |

कुछ ऐसे मन के टोकरे जहाँ बरसों पुरानी बातें गठरिया बाँध कर बैठी हो और बात बात पर टुकुर टुकुर कर वर्तमान पर असर डालती हो |

कुछ किस्से ऐसी जहाँ एक औरत अपने भीतर अपने बलात्कार को छिपा लेती है , जो सही नहीं लगता पर फिर लगता है – घर घर ऐसा ही तो होता है , सब अपने दिल में राज छिपा लेते हैं – डर से , शर्म से , अज्ञान से | खुद के लिए ही खुद से लड़ना कितना मुश्किल लगता है और फिर क्या , जिंदगी की संध्या , कहानी की चरित्र संध्या की तरह ही ढल भी जाती है | बस यूँही – खुद से हारकर |

हमारे ज्यादातर रिश्ते ऐसे होते हैं , जिन्हें भाग्य की लकीर कहकर हम अपनी  पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं | खैर सच तो ये है , कि , हमारे रिश्ते, उनकी करवाहत – सब कुछ स्वार्थ के ही होते हैं , और जिन्हें नहीं पता , वो इन कहानियों को पढ़कर , थोड़ा सजग हो पाएंगे | और जो इस बात को जान गए हैं , वो पाठक अपनी हालत सुधारने के लिए प्रयास में लग जायेंगे | 

इन कहानियों के कुछ रिश्तों के किस्से, कभी किसी मोर पर हमें कोई मीठी - करवी याद ताजा कर जायेंगे | वो याद जो कभी एक हलकी सी हंसी की तरह झलकती है या फिर भीतर एक पल के लिए जहर बन उभरती है |

आख़िरकार हर कहानी की कोशिश तो रहती है , हमें अपनी असलियत से मुलाकात कराना , खुद से रूबरू कराना ; ताकि शुरुआत कितनी भी करवी और खट्टी रही हो , हम अपने प्रयासों  से उसका अंत  मीठा  और सुखद कर सकते हैं |

तो चलो फिर, अब आगे बढ़ते हैं |

note-

the review is also published in goodreads. by author.

Grab your copy here.

the post contains an affiliate link.


Comments

Popular posts from this blog

Afraid to Leave the Inner Cave of Darkness?

The Room on the Roof- Ruskin Bond !! A Journey with Rusty!!

Poetry 4:- A medicine to noise inside!!