मेरे ‘मैं का मोहल्ला’!
एक मोहल्ला मेरा भी है जिसकी नीव ही डर और असुरक्षा है डर, असुरक्षा; हाँ, रिश्ता गहरा है यहाँ पल-पल अपनी वृत्तियों को हावी होता देखती हूँ, उन बंधनों को तोड़ने के बजाय उनसे भीतर ही भीतर लड़ बैठती हूँ, कभी आलस, कभी चिंता कभी ग्लानी तो कभी गुस्सा कभी बक बक करता हुआ बोलता ये मन, कभी झूठी आशा, तो कभी ख़ुद से वो किये गए सतही सुधार हेतु संकल्प एक चक्र है जो ये मैरी गो राउंड का झूला जो है ये प्रतीत होता है, जैसे हवा में झूल रही हूँ सच तो ये हैं, इस चक्र में बस जकरी हुई हूँ || इस बस्ती में पड़ोसन भी है रिश्ते जो कर्मकाण्ड में मधहोश पड़े हैं, क्या करें क्या न करें.; जो है आधार इनका कृष्ण के ‘कर्ता’ से जो बेहद दूर खड़े हैं, हंसती हूँ खुद पर अज्ञानता ने शिकार जो किया इसी बस्ती में अपना मोहल्ला बसाने का चुनाव जो मैंने किया सोचती हूँ , कभी यूँही जब आएगी, वो आखिरी घड़ी लूंगी जब मैं अंतिम सांस तो क्या सुकून से आंखे मूंद पाऊँगी? या फिर ये रिश्तेदार, समाज उस वक्त भी सर पर जंजीरें ले खड़े रहेगें ? उस वक्त भी अप...